24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Land: बिहार में वक्फ की जमीन की तलाश शुरू, इस जिले से बनी 23 भूखंडों की सूची

Waqf Land: बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 23 जगहों पर स्थित प्लॉट की सूची वक्फ के नोडल पदाधिकारी सह अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक निदेशक को भेजी है. एडीएम दिनेश राम ने बताया कि संबंधित सीओ को जमीन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

Waqf Land: पटना. संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद नए वक्फ कानून को लागू करने की दिशा में सरकार की कोशिशें जारी हैं. इस बीच बिहार में वक्फ की जमीन की सरकारी स्तर पर खोज खबर शुरू हो गई है. वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत भागलपुर जिले में वक्फ इस्टेट की जमीन की जांच की जाएगी. बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड ने 23 जगहों पर स्थित प्लॉट की सूची वक्फ के नोडल पदाधिकारी सह अल्पसंख्यक कल्याण के सहायक निदेशक को भेजी है. एडीएम दिनेश राम ने बताया कि संबंधित सीओ को जमीन से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है.

तौजी उपलब्ध कराने का निर्देश

सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (सीईओ) ने भेजे पत्र में कहा कि जिला अंतर्गत स्थित विभिन्न वक्फ इस्टेट के तौजी से बने खाता, खेसरा, रकबा और चौहद्दी आदि की जानकारी उपलब्ध कराएं. सीईओ ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव के साथ-साथ जिला अभिलेखागार पदाधिकारी, अपर समाहर्ता को भी अपने-अपने स्तर से जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है. लिस्ट में कुल 59 तौजी संख्या का ब्योरा दिया गया है, जो वक्फ इस्टेट की जमीन से अलग-अलग बना है. सुन्नी वक्फ बोर्ड का पत्र मिलने के बाद से इन जमीन से जुड़ी जानकारी सीओ से मंगाई जा रही है.

इन मौजों में है वक्फ की जमीन

जानकारी के अनुसार, खरीक मौजा, गोराडीह के भगवानपुर एवं मिल्की मौजा, सबौर के ताल बरैल, राजपुर एवं सबौर मौजा, पीरपैंती के कुमारपुर, नाथनगर के कबीरपुर, शाहपुर, मनोहरपुर एवं राजपुर, जगदीशपुर के नगर निगम एरिया, भागलपुर एवं बदर आलमपुर, नवगछिया के तेतरी प्रताप नगर, कहलगांव के अमरपुर, सन्हौला के वंशीपुर, बेला, हसनपुर, बिशुनपुर एवं लक्ष्मीपुर की जमीन की लिस्ट भेजी गई है.

बोर्ड के पास है इतनी जमीन

वक्फ मैनेजमेंट सिस्टम ऑफ इंडिया (वामसी) की सितंबर 2024 की अपडेट रिपोर्ट के मुताबिक, देशभर में वक्फ के नाम 8.72 लाख संपत्तियां हैं. जो 38 लाख एकड़ से अधिक भूभाग को कवर करती हैं. 8.72 लाख संपत्तियों में से 4.02 लाख का उपयोगकर्ता वक्फ हैं. शेष वक्फ संपत्तियों के लिए स्वामित्व अधिकार स्थापित करने वाले दस्तावेज वामसी पोर्टल पर 9,279 अपलोड किए गए हैं. केवल 1,083 वक्फ डीड अपलोड किए गए हैं. बिहार में सिया वक्फ बोर्ड के पास कुल 1750 संपत्तियां हैं, जो 29009.52 एकड़ में है. वहीं सुन्नी वक्फ बोर्ड के पास कुल 6,866 संपत्तियां हैं, जो 169344.82 एकड़ में है.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel