बिहपुर प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के उपमुखिया कृष्ण कुमार झा के खिलाफ कुल 13 में से 8 वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसे लेकर वार्ड सदस्यों ने बुधवार को बीडीओ सत्यनारायण पंडित और गुरुवार को बीपीआरओ काजल कुमार को सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपते हुए मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की. आवेदन देने वालों में कुमार दीपक, ललीता देवी, बबलू चौधरी, पारस कुमार, उमा देवी, सबाना खातून, अरविंद यादव और टेमनी देवी शामिल हैं. इन सदस्यों का आरोप है कि उपमुखिया का व्यवहार न सिर्फ जनप्रतिनिधियों के साथ, बल्कि आम जनता के साथ भी ठीक नहीं है. इससे पंचायत की गरिमा और कार्यप्रणाली प्रभावित हो रही है. वार्ड सदस्यों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि अविश्वास प्रस्ताव की वैधता की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाए.
डीआरयूसीसी की बैठक में उठा नवगछिया व कटरिया स्टेशनों का मुद्दा
मंडल रेल उपयोगिता परामर्शदात्री समिति की ऑनलाइन बैठक में नवगछिया, कटरिया सहित अन्य स्टेशनों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया. डीआरयुसीसी के सदस्य विरेंद्र कुमार सिंह ने बैठक में कहा कि नवगछिया स्टेशन का चयन अमृत भारत योजना के तहत किया गया है. किंतु निर्माण कार्य काफी धीमी है. कटरिया स्टेशन पर हाटे बाजारे व इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव व यात्री शेड निर्माण की मांग की गयी. स्टेशन रोड नवगछिया में वैशाली होटल के पास अंडरपास का निर्माण किया जाए. स्टेशन रोड नवगछिया में वैशाली होटल से चंपारण मीट हाउस तक नाला की उगाही की जाए. खरीक स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक व दो को ऊंचा किया जाए. नारायणपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व दो पर अतिरिक्त यात्री शेड पूर्वी व पश्चिमी किनारे बनायी जाए. नारायणपुर स्टेशन पर एवं महिला यात्रियों के लिए रैंप, शौचालय एवं पानी की व्यवस्था की जाए. नारायणपुर स्टेशन के उत्तरी पार प्लेटफार्म संख्या दो से सड़क का संपर्क मधुरापुर बाजार तक किया जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है