भारी बारिश से गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से नवगछिया अनुमंडल में दोनों नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर की ओर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा नदी का पानी तिनटंगा करारी स्थित जहाज घाट के निचले हिस्से में फैल गया है. बिंद टोली स्थित स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में मिट्टी में धसान होने के बाद बालू भरी बोरियों से मरम्मत करवाया गया. बाढ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार पिछले 12 घंटे में इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी के जलस्तर में 16 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 29.88 मीटर पर बह रही है, जो कि चेतावनी स्तर 30.60 मीटर से मात्र 72 सेंटीमीटर नीचे है. गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि से तटवर्त्ती गांव के लोगों में बाढ व कटाव का भय समाने लगा है. कोसी नदी में मदरौनी में पिछले 12 घंटे में 10 सेंटीमीटर की वृद्धि के साथ 28.38 सेंटीमीटर पर बह रही है,जबकि चेतावनी का जलस्तर 30.48 मीटर है. सहायक अभियंता ई अमितेश कुमार ने बताया कि स्पर संख्या नौ के डाउन स्ट्रीम में बोल्डर क्रेटिंग पर अतिरिक्त मिट्टी का वर्षा होने से क्षरण हुआ है. कटाव व धसान जैसा कुछ भी नहीं है. एहतियातन बालू भरी बोरियां डलवा दी गयी है.
कहलगांव में गंगा चेतावनी स्तर से 85 सेंटीमीटर नीचे
कहलगांव में गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि का दौर जारी है. केंद्रीय जल आयोग के अनुसार प्रति घंटा में दो सेंटीमीटर की बढ़त के साथ गंगा का जलस्तर मंगलवार की संध्या छह बजे 29.24 मीटर पर जा पहुंचा है, जो चेतावनी स्तर से महज 85 सेंटीमीटर नीचे है.केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बढ़त जारी रहने की संभावना है. गंगा के जलस्तर में वृद्धि से सहायक नदियां कौवा नदी, गेरुवा, घोघा सहित गंगा के छाड़न में पानी भर कर उबटने लगा है. दियारा क्षेत्र के निचले इलाके में लगी फसल परवल, मक्का, सब्जी के खेतों में पानी प्रवेश करने लगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है