टीएमबीयू के पीजी पुरुष हॉस्टलों में जाने वाली सड़क पर जलजमाव से छात्रों की परेशानी बढ़ गयी है. शनिवार की देर रात से तेज बारिश के कारण पानी जमा हो गया है. सड़क पर लगभग चार फीट पानी जमा है. इस मार्ग से सात पुरुष हॉस्टल के छात्र व आसपास के लोग आवाजाही करते हैं. वर्ष 2023 हॉस्टल में रहने वाले छात्र इस परेशानी से जूझ रहे हैं. छात्रों के अनुसार वेलफेयर वन व पीजी वन हॉस्टल में छात्रों के कमरे में पानी घुस गया है. छात्र नीचे से ऊपरी मंजिला पर समान शिफ्ट कर रहे हैं.
छात्रों के अनुसार इस परेशानी का मुख्य कारण भैरवा तालाब का स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से सौंदर्यीकरण होना है, जो तीन साल से अटका है. भैरवा तालाब में ही पीजी हॉस्टलों, परवत्ती व साहेबंज मोहल्ला का पानी गिरता था, लेकिन जब से सौंदर्यीकरण का काम शुरू हुआ है. पानी निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. लगातार बारिश के कारण जलजमाव में विवि के तीन हाॅस्टल, मारवाड़ी काॅलेज के दाे हाॅस्टल, टीएनबी काॅलेज के गर्ल्स हाॅस्टल, यूजीसी हॉस्टल व वेलफेयर हॉस्टल चपेट में है. उधर, पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ कृष्ण बिहारी गर्ग ने कहा कि टीएमबीयू के पुरुष पीजी हॉस्टलों में आने जाने के रास्ते में जलजमाव के कारण छात्रों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यह समस्या तीन सालों से प्रभावी हैं. विश्वविद्यालय व नगर निगम प्रशासन की उदासीनता के कारण छात्रों की समस्या बरकरार हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन के सौतेला व्यवहार व उदासीनता की जितनी निंदा की जाय कम हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है