– वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 के ममुतवल्ली सह सज्जादानशीन ने कहा, कुछ दुकानदारों द्वारा लगाये जा रहे सारे आरोप गलत व बेबुनियाद
वरीय संवाददाता, भागलपुर
वक्फ सैयद शाह एनायत हुसैन 159 के ममुतवल्ली सह सज्जादानशीन सैयद शाह फखरे आलम ने कहा कि शाह मार्केट में नाले और चैंबर के निर्माण का काम करवाया जा रहा था. जहां कुछ पीलर उठवाकर पुरानी दुकानों के सामने बने छत को मजबूत बनाने के लिए काम चल रहा था लेकिन गुंडा प्रवृत्ति के शाह मार्केट के ही पांच लोग, 15 अज्ञात लोगों और असामाजिक तत्व नाला बनाने के काम में बाधा पहुंचाया. काम कर रहे मजदूरों को जान से मारने की धमकी भी दी.सौहार्द व एकता बिगाड़ने वालों के साथ कानूनी प्रक्रिया के तहत सख्ती से लड़ाई लड़ी जायेगी. शाह मार्केट के सभी दुकानदार उनके अजीज व भाई की तरह है. उनलोगों को किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उसे दूर किया जाता है. पांच लोग नहीं चाहते हैं कि शाह मार्केट में अमन-शांति बनी रहे. यहां के दुकानदार व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर सकें. एक साजिश के तहत यह सब किया जा रहा है. उन पांच लोगों व 15 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शाह मार्केट के दुकानदारों की जो भी परेशानी है उसे दूर किया जायेगा. खानकाह हमेशा अपने दुकानदारों के साथ खड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है