24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शांति भंग करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई होगी

कहलगांव एनटीपीसी थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई.

कहलगांव एनटीपीसी थाना परिसर में मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुशील कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शांति समिति के सदस्य व सभी दलों के राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे. थानाध्यक्ष ने सभी अखाड़ों के मोजावारों से बारी-बारी से उनके टाइम टेबल व कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली और सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की. शांति समिति के सदस्यों व मुजावारों से उनके सुझाव लिये. मौके पर सियां आलम, ब्रजेश कुमार, मो कयूम सहित शांति समिति के सदस्य एवं अन्य लोग उपस्थित थे. सन्हौला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सन्हौला बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय ने की. सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने विधि व्यवस्था संधारण व विचार-विमर्श कर कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में उपस्थित क्षेत्र के लोगों से अपने-अपने क्षेत्र से आने वाले गोल कितनी संख्या में होगी इसका जायजा ले संबंधित गोल के खलीफा को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में मो हारून रशीद, नरेश प्रसाद यादव, गोपाल मंडल, बिनय सिंह, मो मुस्तफा उर्फ मो मुस्ताक, पंसस प्रतिनिधि मो बदरुद्दीन, मो सिद्दीक, मो अमजद, मो गुलाब, राजकुमार मंडल, मो मुन्ना सहित क्षेत्र के दर्जनों लोग मौजूद थे. जगदीशपुर थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष अभय शंकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदायों के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. थानाध्यक्ष ने मुहर्रम के दौरान आपसी सद्भाव बनाए रखने तथा विधि व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की. उन्होंने मुहर्रम के हर अखाड़े को लाइसेंस लेना अनिवार्य बताया. उन्होंने निर्धारित समय के अनुसार पहगाम सुनिश्चित करने को कहा. त्योहार के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी उत्पन्न होने पर तुरंत पुलिस-प्रशासन को सूचित करें. शांति भंग करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. भवानीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार की अध्यक्षता में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. संचालन एडिशनल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने किया. हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बैठक में हिस्सा लिया. शांतिपूर्ण तरीके, आपसी समन्वय व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार को मनाने को लेकर बल दिया गया. मौके क्षेत्र के गण्यमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel