सुलतानगंज थाना क्षेत्र तिलकपुर पंचायत के कोलगामा गांव में दंपती विवाद का मामला प्रकाश में आया है. परिवार के साथ मिल कर पत्नी का गला दबा कर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया. महिला ने घटना की जानकारी मां-पिता को दी. महिला परिजनों के साथ थाना पहुंच पति, सास-ससुर को आरोपी बनाते हुए शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. महिला ने बताया कि चार साल पहले शादी हुई है. कोई बच्चा नहीं है. बांझपन होने का आरोप लगा पति, सास-ससुर रोज मारपीट करते है. प्रताड़ित कर मायका से पैसा लाने का दबाव देता है. पैसा दिया है. फिर भी मारपीट कर घर से भगा दिया है. पति के डर से मायका में रहती हूं. जब ससुराल आते हैं, घर में मारपीट की जाती है. कोलगामा गांव के फिरोज खान के पुत्र गुलफराज से शादी हुई है. महिला ने आरोप लगाया कि पति, ससुर, सास, देवर ने मिलकर रविवार की रात चाकू से हमला कर जान मारने की कोशिश की. आसपास के लोगों ने किसी तरह बचाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हत्या के आरोप में पति को न्यायिक हिरासत में भेजा
सुलतानगंज मिल्की मुहल्ला घाट रोड में रविवार को रोशनी खातून (30) की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति असलम को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतका के पिता मो तस्लीम खान की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. परिवार का कहना है कि रोशनी को पति दहेज को लेकर लगातार प्रताड़ित करता था. कुछ दिन पहले महिला ने आत्महत्या का प्रयास भी की थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.जहरीली दवा खाने से महिला की स्थिति गंभीर
सुलतानगंज मसदी पंचायत के शिवनंदनपुर की एक महिला ने भूलवश जहरीली दवा खा ली. दवा खाने के बाद महिला की स्थिति गंभीर हो गयी. परिजनों ने पीड़ित महिला मनीषा देवी(25) को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले गये. प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने मायागंज रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है