टीएमबीयू प्रेस के लेखापाल रंजीत कुमार को विवि आदेश की अवहेलना करना महंगा पड़ गया. विवि प्रशासन ने कर्मी पर एक्शन लेते हुए एक इंक्रीमेंट काटा है. साथ ही विवि प्रेस से उनका प्रतिनियुक्ति जेपी कॉलेज नारायण में कर दिया है. कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है. अधिसूचना के अनुसार कर्मी को अविलंब प्रतिनियुक्त संस्थान में योगदान देने का निदेश दिया गया है. रजिस्ट्रार ने कहा कि विवि प्रेस के लेखापाल रंजीत कुमार का अद्यतन वेतन कोषांग में योगदान देने के लिए विवि प्रशासन के आदेश पर अधिसूचना जारी की गयी थी, लेकिन कर्मी ने विवि प्रशासन के आदेश का अवहेलना करते हुए वेतन कोषांग में योगदान नहीं दिया. ऐसे में प्रशासनिक दृष्टि से कर्मी रंजीत कुमार का प्रतिनियुक्ति जेपी कॉलेज नारायणपुर में किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है