23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BAU में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस, कुलपति बोले- पर्यावरण के प्रति लोगों को करें जागरूक

विश्व पर्यावरण सिवस के मौके पर भागलपुर में बिहार कृषि विश्वविद्यालय और 23 बिहार बटालियन एनसीसी ने पौधे लगाए और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया

World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीएयू (Bihar Agricultural University) व 23 बिहार बटालियन एनसीसी ने संयुक्त रूप से पर्यावरण दिवस मनाया. कुलपति डाॅ डीआर सिंह सहित अन्य ने परिसर में गुलमोहर के पौधे लगाये और पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया. वीसी ने कहा कि हमलोगों की जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करें तथा कम से कम बारिश के मौसम में एक पेड़ जरूर लगायें. इस अवसर पर डाॅ राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

सभी के प्रयास से ही पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता

मुस्लिम डिग्री कॉलेज में एनसीसी के बैनर तले बुधवार को पर्यावरण दिवस मनाया गया और पौधरोपण किया गया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ तनवीर आलम ने कहा कि प्रचंड गर्मी, बे मौसम बारिश जैसी गंभीर समस्या से हमलोग जूझ रहे हैं. इसका कारण है कि पर्यावरण संतुलित नहीं है. सभी के प्रयासों से ही पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकता है. इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो परवेज अख्तर, प्रो शोएब अहमद, एनसीसी के मेजर डॉ रजी इमाम, प्रो राशिद उल्लाह आदि मौजूद थे.

पौधे लगाये करें खुद देखभाल

मारवाड़ी कॉलेज में एनएसएस के बैनर तले पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजय कुमार व डॉ बासुकी कुमार ने कहा कि कम से कम एक पौधा घर में जरूर लगाएं और उसकी देखभाल खुद करें. इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ शरद चंद्र राय, डॉ अरविंद साह, डॉ स्वास्तिका दास, डॉ बिकल कुमार गुप्ता, डॉ भवेश कुमार, वारिस अली आदि मौजूद थे.

पर्यावरण दिवस पर नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने लगाये पौधे

पर्यावरण दिवस के अवसर पर सावित्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया है. इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर विकास कुमार विक्की, प्रो गुलशन, प्रो अंजू के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पौधे लगाये. विकास कुमार ने अपने संबोधन में पर्यावरण संरक्षण को बेहद जरूरी बताया. कार्यक्रम में कई स्टूडेंट्स मौजूद थे.

पौधरोपण के बाद चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्काउट एंड गाइड भवन में समारोह आयोजित किया गया. इसका उद्घाटन जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट विपिन कुमार सिंह, सहायक सचिव अमरनाथ सिंह, शिक्षक आशिक अनुपम ने किया. इस अवसर पर 25 पौधे लगाये गये और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए चित्रांकन व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर उदय भारती, अभिषेक आनंद, सिमरन कुमारी, सिमरन, नव्या, सुमन, अभिजीत कुमार, सुशांत परमार, खुशी, शांभवी कुमारी, मानसी कुमारी, पूजा कुमारी, काजल कुमारी, साक्षी कुमारी, श्रेय राज, संजना राज, प्राची कुमारी, कुमकुम भारती आदि मौजूद थीं.

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel