23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. रिसर्च मैथोडोलॉजी कोर्स में गलत तरीके से हुए नामांकन को लेकर चल रहा लीपापोती का खेल

टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग में रिसर्च मैथोडोलॉजी कोर्स (आरएमसी) में गलत तरीके से हुए नामांकन को लेकर लीपापोती का खेल शुरू हो गया है.

टीएमबीयू के पीजी जूलॉजी विभाग में रिसर्च मैथोडोलॉजी कोर्स (आरएमसी) में गलत तरीके से हुए नामांकन को लेकर लीपापोती का खेल शुरू हो गया है. मामला प्रकाश में आने से करीब एक माह बीतने जा रहा है. केवल विवि व विभाग के बीच पत्र-पत्र का खेल चल रहा है. एक सप्ताह पहले कुलपति के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक ने जूलॉजी विभाग के हेड को मामले में शोकॉज किया था. बताया जा रहा है कि मामले में विभाग के हेड ने विवि को अपना जवाब भेज दिया. सूत्रों के अनुसार जवाब में कहा गया कि विवि के परीक्षा नियंत्रक द्वारा भेजे गये पत्र के आधार पर ही आरएमसी में नामांकन लिया गया है. पत्र का अनुपालन किया गया है. ऐसे में सवाल उठने लगा कि विवि में गेट पास विद्यार्थी को लेकर विवि प्रशासन ने अभी तक कुछ तय नहीं किया है. दूसरा सवाल उठ रहा है कि जूलाॅजी विभाग में रिसर्च मैथोडोलॉजी कोर्स में नामांकन के लिए पूर्व से 10 सीट तय था. फिर विभाग ने दो अतिरिक्त सीट बढ़ा कर गेट पास विद्यार्थी का नामांकन लिया. जबकि अन्य पीजी विभागों में भी पूर्व निर्धारित सीट पर ही नामांकन लिया गया है. अतिरिक्त सीट बढ़ाने की अनुमति भी विवि प्रशासन ने नहीं दी है. बता दें कि गेट पास विद्यार्थी का गलत तरह से रिसर्च वर्क में नामांकन लिये जाने पर विभाग के एक वरीय शिक्षक ने भी विवि प्रशासन से लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा था कि फाइनल मेधा सूची में अमुख विद्यार्थी का नाम नहीं था, लेकिन परीक्षा नियंत्रक द्वारा भेजे गये पत्र के अनुसार अमुख विद्यार्थी का नामांकन गेट पास के आधार पर लिया गया है. जबकि गेट पास करने की समय समाप्त हो चुका था. पूरे मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि जूलॉजी विभाग की हेड ने जवाब भेजा है, जिसे कमेटी को भेज दिया गया है. इसमें जो करना है, कमेटी को करना है. उधर, कमेटी के संयोजक सह डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार ने कहा कि पूरे मामले से कुलपति को अवगत कराया जायेगा. उनके दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel