नाथनगर स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र में बुधवार को जीविका दीदी की रसोई का उद्घाटन किया गया. इसका संचालन सुंदर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 70 से अधिक दीदियां कार्यरत हैं, जो एक हजार से अधिक प्रशिक्षुओं के लिए हर दिन शुद्ध और पौष्टिक भोजन तैयार करेंगी. कार्यक्रम का उद्घाटन सीटीएस नाथनगर के प्राचार्य सह पुलिस अधीक्षक एवं जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दीदी की रसोई प्रशिक्षुओं को समय पर पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराएगी. इससे पहले नवगछिया पुलिस लाइन में भी 260 पुलिस कर्मियों के लिए शृष्टि जीविका संघ द्वारा रसोई शुरू की गई है. जिले में अब जीविका दीदी की रसोई की कुल संख्या 8 हो गई है, जिससे 200 से अधिक दीदियों को रोजगार मिला है. सरकारी अस्पतालों और आवासीय विद्यालयों में भी यह रसोई पहले से संचालित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है