विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रेकाबगंज कंपनीबाग निवासी मनोज यादव के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है. सोमवार की रात वह बरारी रोड स्थित रूप विहार होटल के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था. उसके पूरे शरीर में बालू लगा हुआ था और बाएं कान से खून आ रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस ने युवक को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक सेंट्रिंग मिस्त्री का काम करता था.
परिजनों ने बताया कि सोमवार की सुबह युवक रवि कुमार अपने साले मो. सूफीर के बुलावे पर बीबी और बच्चे की विदाई लेने रेकाबगंज स्थित ससुराल गया था, दिन भर उसका मोबाइल बंद रहा. रात आठ बजे मोबाइल पर कॉल किया तो बरारी में युवक के मृत अवस्था में होने की सूचना मिली. बरारी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है तो दूसरी तरफ मृतक की मां मीना देवी के बयान के आधार पर मृतक की पत्नी सबीना, साला सूफीर और सास के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है.वर्ष 2023 में परिजनों की इच्छा के विरुद्ध रवि और सबीना ने की थी शादी
परिजनों ने बताया कि रवि और सबीना एक दूसरे से प्यार करते थे. दोनों के परिवार वाले इस संबंध से नाखुश थे और वे विरोध करते थे. इसके बावजूद दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. रवि के परिजनों ने शादी को मान्यता दे दी, लेकिन सबीना के परिजन नाखुश ही रहे. सबीना और रवि दोनों रेकाबगंज स्थित घर में रहने लगे. वर्ष 2024 के सितंबर माह में सबीना ने एक बच्चे को जन्म दिया. चार माह बाद उसके मायके वालों का बुलावा आया. रवि के परिजनों को लगा कि शायद सबीना के परिवारवालों ने भी उसके संबंधों को मान्यता दे दी है. इसलिए सबीना को मायके जाने दिया गया. रवि के परिजनों का आरोप है कि मायके जाने के बाद उसके मायके वाले सबीना को ससुराल आने देना नहीं चाहते थे और उसकी दूसरी शादी करना चाहते थे. रवि की मां मीना देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले जब उनलोगों ने सबीना के परिवार वालों से विदाई की बात की तो उनलोगों ने साफ कहा था कि आपलोगों से कोई मतलब नहीं है. मीना देवी का आरोप है कि सबीना के मायके वाले उसकी दूसरी शादी करवा चुके थे. यही कारण है कि रवि की मां ने नौ जून हो पुलिस पदाधिकारियों को एक आवेदन दिया जिसमें पूरे मामले का जिक्र किया. मीना देवी कहती है कि आवेदन देने के बाद सोमवार की सुबह रवि का साला उसे पत्नी और बच्चे की विदाई देने की बात कह कर बुलाने आया था और रवि खुशी-खुशी चला गया था. घर से निकलने के 12 घंटे बाद ही रवि की मृत्यु हो जाने की सूचना परिजनों को मिली.घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने क्या देखा
बरारी रोड स्थित रूप विहार होटल के पास सड़क किनारे पड़ा युवक अजीब हरकत कर रहा था. वह जमीन पर लोट पोट हो रहा था और रो भी रहा था. शुरुआती समय में लोगों को लगा कि कोई नशेड़ी है. लेकिन जब लोग पास गए तो उनलोगों को लगा कि शायद युवक ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है. युवक बार बार पानी की मांग कर रहा था तो स्थानीय लोगों ने उसे पानी भी पिलाया जिसके कुछ देर बाद ही रवि अचेत हो गया था. युवक वहां कैसे आया, उसे वहां किसने पहुंचाया, इसका अंदाजा स्थानीय लोगों को नहीं है. लोगों ने बताया कि युवक के पास एक मोबाइल था जिसका लॉक खुला था, इसलिए वे लोग उस मोबाइल के सहारे परिजनों से संपर्क कर सके. युवक कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं था.छानबीन में जुटी बरारी पुलिस
बरारी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. सर्वप्रथम इस मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है तो दूसरी तरफ मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घर से निकलने के बाद रवि कहां-कहां गया और किन-किन लोगों से मिला. सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी और बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने मायागंज अस्पताल पहुंच कर परिजनों से पूछताछ की है और मामले की छानबीन की है. जबकि घटना स्थल और शव की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम से करायी गयी है. सिटी डीएसपी ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द पूरे मामले से पर्दा उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है