23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. डीजल चोरी कर रहा युवक ट्रक की चपेट में आकर घायल

डीजल चोरी कर रहा युवक ट्रक की चपेट में आया.

डीजल चोरी कर रहा एक युवक ट्रक से दबने के कारण वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना,लोदीपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप का है. घायल युवक मुंगेर जिला के तारापुर निवासी दिलखुश कुमार (19) बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक ट्रक के नीचे घुसकर पेट्रोल चोरी कर रहा था. इस दौरान ट्रक चालक चाय पीकर ट्रक स्टार्ट कर जाने लगा, युवक ट्रक के चक्के के नीचे आ गया. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक को रुकवाया. उसे बाहर निकाला. युवक के प्राइवेट पार्ट में पूरी तरह चोट लगी है, वही, शरीर के विभिन्न अंग में गंभीर चोटें आई है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची लोदीपुर पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी घायल ने परिवार के लोगों को दिया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई परिजन पहुंचा नहीं था. घायल युवक ढंग से बोल पाने में भी असमर्थ है. इधर, लोदीपुर थाना अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है. वह ट्रक के नीचे क्यों गया था, इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं अभी तक नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel