24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur News: सैंडिस कंपाउंड के स्टेशन क्लब से जुड़ेंगे जिले के यूथ

आयुक्त बोले : मैंने जाकर देखा है, सैंडिस कंपाउंड में कुछ काम कराना जरूरी है ताकि आमलोगों को सुविधा मिले

खास बातचीत

– आयुक्त बोले : मैंने जाकर देखा है, सैंडिस कंपाउंड में कुछ काम कराना जरूरी है ताकि आमलोगों को सुविधा मिले

संजीव झा, भागलपुर

प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय भागलपुर में योगदान के बाद यहां विभिन्न प्रोजेक्ट व योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण कर चुके हैं. उनमें क्या कमी है और कैसे निखार लाया जा सकता है, इस पर कार्ययोजना तैयार करा रहे हैं. इसका उद्देश्य सरकार की बड़ी योजनाओं में आयी शिथिलता को सक्रिय करना है. श्री राय अपने कार्यालय में बुधवार को प्रभात खबर के साथ मुखातिब थे.

आयुक्त बोले

””मैंने सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और सैंडिस कंपाउंड को खुद जाकर देखा है. यहां स्टेशन क्लब को सक्रिय करना है. क्लब के अब तक जो भी सदस्य हैं, वे रहेंगे. लेकिन अब इसमें युवाओं को भी जोड़ने की योजना है. मैं चाह रहा हूं कि यहां बौद्धिक चर्चा हो और युवा वर्ग उसमें भाग लें. इसके अलावा भी कई अन्य आयोजन किये जायेंगे. क्लब में अल्पाहार व चाय-कॉफी की भी व्यवस्था की जानी है. सैंडिस कंपाउंड में कुछ जगहों पर रोशनी की जरूरत है, जिसकी व्यवस्था की जायेगी. भागलपुर को सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के रूप में बड़ा उपहार मिला है. आप जाकर देखिए, इसमें दी गयी एक-एक सुविधा के आगे निजी अस्पताल कहीं नहीं है. इसमें लगाये जा रहे उपकरण, कमरे, बेड, सब कुछ एक से बढ़ कर एक हैं. यहां कई उपकरणों का संचालन शुरू किया जाना है. जो भी कमी है, दूर होगी. फिलहाल बाढ़ एक बड़ी समस्या है. इस पर प्रशासन का फोकस है. बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए हर स्तर से सजगता बनी हुई है.””

क्या है स्टेशन क्लब

वर्ष 1857 में जब मिस्टर आइ सैंडिस भागलपुर के सबसे पहले जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने, तो उन्होंने सैंडिस के एक खूबसूरत भवन को अपना आवास बनाया. बाद में वह स्टेशन क्लब के रूप में परिवर्तित हो गया. यह समाज के प्रबुद्धजनों के लिए इंडोर गेम, चर्चा, चाय पर बैठकी आदि के रूप में उपयोगी बनाया गया. समय के साथ यह भवन जर्जर हो गया, जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संवारा तो गया लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel