24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बकरीद पर घर लौट रहे दारोगा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ट्रक से जोरदार टक्कर के बाद कार के उड़े परखच्चे

Bihar Road Accident: भोजपुर के आरा-बक्सर हाईवे पर बकरीद के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रैफिक थाना में तैनात दारोगा मोहम्मद जमालुद्दीन की ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई. घर लौट रहे जमालुद्दीन की कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bihar Road Accident: बिहार के भोजपुर जिले में बकरीद की खुशियों के बीच एक परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा, जब घर लौट रहे ट्रैफिक थाना में तैनात एसआई मोहम्मद जमालुद्दीन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा आरा-बक्सर हाईवे पर हुआ, जब उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से आमने-सामने टकरा गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और दरोगा मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गए.

बकरीद की कुर्बानी के लिए लौट रहे थे घर

हादसे के वक्त एसआई जमालुद्दीन ईद के मौके पर बक्सर स्थित अपने घर जा रहे थे. वे आरा ट्रैफिक थाने में पदस्थापित थे और ड्यूटी से छुट्टी मिलने के बाद अपने परिवार के पास बकरीद की कुर्बानी के लिए लौट रहे थे. स्थानीय लोगों ने हादसे की आवाज़ सुनते ही घटनास्थल की ओर दौड़ लगाई और तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी.

अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही तोड़ा दम

घायल हालत में दरोगा को आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं कार चला रहा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है.

मृतक के बेटे इरफान ने बताया कि उनके पिता हर साल की तरह इस बार भी बकरीद पर घर लौट रहे थे. लेकिन इस बार उनकी घर वापसी हमेशा के लिए दर्द और मातम में बदल गई. पुलिस अधिकारियों और सहकर्मियों ने उनकी मौत पर गहरा शोक जताया है.

पुलिस महकमे में शोक की लहर

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए हाईवे पर ट्रैफिक रेगुलेशन सख्त करने की बात कही है. साथ ही, बक्सर और भोजपुर के पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है, क्योंकि जमालुद्दीन को एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाना जाता था. इस हादसे ने त्योहार के जश्न को मातम में बदल दिया और एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही भरे ट्रैफिक सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Also Read: आवारा कुत्तों ने मासूम को नोच-नोचकर मार डाला, रह गया बस कंकाल! 13 साल के बच्चे की गर्दन और सिर पर थे 16 गहरे घाव

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel