24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के दरभंगा में 19 एकड़ सरकारी जमीन की लूट, बांस फीता डोरी लेकर घेर रहे, डीएम ने जारी किया सख्त आदेश

Animal Husbandry Department land looted: बिहार के दरभंगा जिले में लोगों ने पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया. डीएम ने जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Animal Husbandry Department land looted: बिहार में आए दिन अजब-गजब कारनामे होते रहते हैं. अब दरभंगा में एक सरकारी जमीन की लूटपाट की घटना सुर्खियों में है. यहां पशुपालन विभाग के 19 एकड़ जमीन को जमीन कारोबारी के इशारे पर स्थानीय लोगों ने लूट लिया. दरभंगा जिला के लक्ष्मीसागर मुहल्ले में 1973 से 19 एकड़ जमीन में पशुपालन विभाग का कार्यालय चल रहा है. वर्तमान में पशुपालन विभाग की तीन एकड़ जमीन में सुधा दूध का डेयरी फार्म चलता है. सात एकड़ जमीन पशुपालन विभाग का तालाब है. दो एकड़ जमीन पर बिजली विभाग सब स्टेशन और पम्प हाउस संचालित हो रहा है. शेष जमीन पर पशुपालन विभाग का कार्यालय और खाली जमीन है.

पशुपालन पदाधिकारी ने क्या बताया

पशुपालन पदाधिकारी इंतखाब आलम ने बताया कि यहां के चिकित्सक अरुण कुमार द्वारा सूचना मिली की पशुपालन विभाग के चारों तरफ खाली जमीन को असामाजिक तत्वों के लोग के द्वारा कब्जा किया जा रहा है. हमने तुरंत डायल 112 व वरीय अधिकारी को शिकायत किया. जिसके बाद संज्ञान लेते हुए एसडीओ, सीओ डीसीएलआर ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. हमलोगों ने इसकी लिखित शिकायत विश्वविद्यालय थाना में दर्ज करवाया है.

बचपन से ही क्रिकेट खेल रहे हैं

स्थानीय अमित कुमार साह ने बताया की यह जमीन पशुपालन विभाग की जमीन है। बचपन से ही हमलोग इस जमीन पर क्रिकेट खेलते आए हैं. पता चला कि पशुपालन विभाग की जमीन की लूटी हो रही है. यही देखने यहां आये तो, देख रहे है कि बहुत सारे महिला बच्चा लड़का बांस फीता डोरी लेकर जमीन को घेर रहे है.

डीएम बोले- कार्रवाई होगी

जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि यह मामला पूर्णतः गलत है. अगर कोई सरकारी जमीन कब्जा करेंगे तो कानून अपने हिसाब से जो प्रावधान है वैसी कारवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जो लोग दोषी पाएंगे उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: छात्र अटल पांडेय हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, दो और अभियुक्तों को मिली उम्रकैद की सजा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel