Darbhanga News: दरभंगा. आगामी आठ अगस्त को पुनौराधाम में भगवती जानकी की जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास सह भूमि पूजन समारोह में अलीनगर विधानसभा से बड़ी संख्या में लोग शिरकत करेंगे. दरभंगा पूर्वी जिला भाजपा के महामंत्री संजय सिंह पप्पू के नरमा स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं की इसे लेकर बैठक हुई. इसमें जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे. पासवान ने कहा कि संपूर्ण मिथिलावासियों के लिए यह गौरव का क्षण है, माता सीता के मंदिर का निर्माण एनडीए सरकार करा रही है. संजय सिंह पप्पू ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह भूमि पूजन करेंगे. यह मंदिर मिथिला के आम जनमानस की भावनाओं से जुड़ा विषय है. सिंह ने बैठक के दौरान बिहार में डोमिसाइल नीति लागू होने पर भी प्रसन्नता जाहिर की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के प्रति इसके लिए आभार जताया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्रवण चौधरी, रामनाथ सहनी, अशोक सदा, प्रवीण कुमार साहु, पुरूषोत्तम सिंह, संजय मंडल, अनिल ठाकुर, हीरा प्रसाद यादव, ललित मोहन मिश्र, बैजू चौधरी, श्रवण झा, जगरनाथ यादव, संतोष मंडल, मुकेश सिंह, त्रिवेणी सदा, बद्री मुखिया, प्रकाश कुमार सहनी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है