Darbhanga News: अलीनगर. तुलापट्टी निवासी रोहित सदा की 20 वर्षीया पत्नी भोकरी देवी बुधवार की रात छप्पर में फंदा लगाकर गले में डाल आत्महत्या कर ली. रात में जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष विनय मिश्र सदल-बल गांव पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिये डीएमसीएच भेज दिया. पति रोहित सदा घर से भाग निकला. रोहित की मां छोटकी देवी का कहना था कि पुतोहु के आधार कार्ड में मायके का पता था. पता बदलने को लेकर पति-पत्नी में शाम में कहासुनी हुई थी. इसके बाद रोहित गांव में ही कहीं चला गया. लौटकर आया तो कमरे में पत्नी को फंदे से लटका देख शोर मचाया. रोहित के पिता जोगिंदर सदा की मौत बहुत पहले हो गयी थी. दो बड़े भाई सुधीर सदा व भोला सदा पंजाब में मजदूरी करता है. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की दोपहर शव गांव लाया गया. सगे-संबंधी व पड़ोस के लोगों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि रोहित और उनकी मां फरार है. दोनों की तलाश की जा रही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है