Darbhanga News: दरभंगा. जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में रविवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा बैठक हुई. इसमें डीएम ने कहा कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनायेंगी. पीएम जन आरोग्य व सीएम जन आरोग्य योजना के तहत जिला में 38 लाख 46 हजार 729 लक्ष्य के विरूद्ध अबतक 13 लाख 74 हजार 329 कार्ड बनाये गये हैं. यह लक्ष्य का महज 36 प्रतिशत ही है. इसपर डीएम ने गहरी नाराजगी जतायी. मिशन मोड में काम करते हुए सितंबर महीने तक आयुष्मान कार्ड बनाने में 85 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि सभी पदाधिकारी व कर्मी एकजुट होकर समन्वय के साथ काम करें. डीएम ने कहा कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर राशन कार्ड संख्या के जरिए सर्वे करेंगी. वंचितों का डाटा संधारित करेगी. उन्होंने 10 दिनों के भीतर सर्वे का काम पूर्ण कर लेने के लिए कहा. उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं का आइडी एक्टिव करने का भी निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है