बहेड़ी. चकवा भरवारी पंचायत के बेंता गांव के महादलित राम टोल में अग्नि पीड़ितों के लिए अंचल प्रशासन की ओर से सामुदायिक किचेन की शुरूआत कर दी गयी है. गुरुवार को अगलगी की सूचना मिलते ही सीओ धनश्री वाला खुद पहुंचे थे. राजस्व कर्मचारी से तुरंत पीड़ित परिवार की सूची तैयार करायी. पीड़ितों के लिए टेंट पंडाल व सामुदायिक किचेन की व्यवस्था कर खाना बनवाकर पीड़ितों को खिलाना आरंभ कर दिया. सीओ ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए सरकार की ओर से मिलने वाली समुचित सहायता उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया है. वे प्रतिदिन राहत कार्य का जायजा भी ले रहे हैं. सनद रहे कि गुरुवार की दोपहर आग लगने से सौ से अधिक घर जलकर राख हो गये थे. सूचना पर सीओ के साथ प्रमुख प्रतिनिधि नीतीश यादव भी पहुंचे थे. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया कैलाश सिंह तथा पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार सिंह की मदद से पीड़ित परिवार के लोगों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था में जुट गये.
पुत्री की शादी के लिए रखे सामान खाक, रुक नहीं रहे परिजनों के आंसू
इधर सुरेन्द्र राम, चैती देवी, मोनक राम पुत्री की शादी के लिए घर में रखे सभी समान व नकदी जलकर राख होने से काफी चिंतित हैं. तीनों की आंखों से आंसू रूकने के नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि स्थानीय स्तर पर भी लोग पीड़ितों की मदद में जुटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है