Darbhanga News: दरभंगा. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज के मामले में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला प्रशासन को दोषी पर कार्रवाई के लिए 48 घंटे का समय दिया है. जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस मामले में दोषी को चिन्हित करते हुए 48 घंटे के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा तथा एनडीए के किसी भी कार्यकर्ता के साथ इस तरह का सलूक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. गुरुवार को परिसदन में मीडिया से बातचीत के क्रम में डिप्टी सीएम सिन्हा ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता सरकार एवं जनता के बीच सेतु का काम करते हैं. इन पर इस तरह की कार्रवाई किसी भी हालत में सहन योग्य नहीं है. कहा कि डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के साथ इस पर बातचीत की है. त्वरित कार्रवाई करने के लिए कहा है.
जिलाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता की पुलिस ने की थी पिटाई
उल्लेखनीय है कि दरभंगा नगर निगम की उप महापौर नाजिया हसन ने एक विवादित बयान अपने सोशल साइट पर पोस्ट की थी, जिसमें आरएसएस की तुलना उन्होंने पाकिस्तान से की थी. इस मुद्दे को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय पर जमकर हंगामा किया था. पार्टी की महिला नेत्री ने उनके विरुद्ध प्राथमिक की भी दर्ज कराई थी. हालांकि डिप्टी मेयर ने अपने बयान पर खेद तो जताया, लेकिन प्रशासन के दबाव में खेद व्यक्त करने की बात कह आक्रोश ठंडा नहीं होने दिया. इसके विरुद्ध हिंदू संगठनों की ओर से सात जून को मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की गई. कार्यकर्ता विश्वविद्यालय थाना के समीप एकत्र हुए. इसी दौरान पहुंची पुलिस ने जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दिए जाने की बात कह सभी को रोक दिया. विरोध के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कई पार्टी नेता घायल हो गये. इस मामले में न तो पुलिस ने घायलों का बयान लिया और न ही लाठीचार्ज मामले में किसी पर कोई कार्रवाई ही हुई. इसे लेकर कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने आक्रोश का लगातार इजहार कर रहे थे. उन लोगों का कहना था कि पहली बार ऐसा हुआ है, जब सत्तारूढ़ दल के जिलाध्यक्ष पर प्रशासन ने इस तरह की कार्रवाई की है.
विकसित भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा देश
मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर समाज के सबसे निचले तबके से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बदले स्वरूप की विस्तार से चर्चा की. इसे राष्ट्र के नवनिर्माण का एक युग बताते हुए कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के संकल्प सिद्धि की दिशा में हमारा भारत आगे बढ़ रहा है. इस दौरान प्रदेश सरकार के मंत्री हरि सहनी, जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण चौधरी मन्ना, विधायक रामचंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी सहित पार्टी के कई नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है