24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : लंबित वादों के निष्पादन में अपना सहयोग दें अधिवक्ता: संदीप कुमार

इस दौरान उन्होंने कहा कि खुशी का दिन है कि जिस भवन की आधारशिला रखी थी, उसका आज लोकार्पण भी करने का अवसर मिला है.

बेनीपुर. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह दरभंगा न्याय मंडल के निरीक्षी जज संदीप कुमार ने शनिवार को बेनीपुर व्यवहार न्यायालय के नवनिर्मित पांच मंजिला भवन का लोकार्पण फीता काटने के साथ दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खुशी का दिन है कि जिस भवन की आधारशिला रखी थी, उसका आज लोकार्पण भी करने का अवसर मिला है. अधिवक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि लंबित वादों के निष्पादन में अपना सहयोग दें जिससे कि आम लोगों में न्याय के प्रति आस्था बढ़े. इस नए भवन से न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं को साथ-साथ आम लोगों को काफी सुविधा मिलेगी इसलिए इसका रखरखाव एवं साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखने की अपील स्थानीय न्यायाधीश, पदाधिकारी, कर्मियों एवं अधिवक्ताओं से की. इस अवसर पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने मातृभाषा मैथिली में कहा कि मैथिली फ्रेंच के बाद दूसरी सबसे प्रसिद्ध भाषा है. इसके लिए उच्चतम न्यायालय में हाल ही में निर्णय लिया गया है कि न्यायालय के पूर्व निर्णय का मैथिली में अनुवाद किया जाए. यह जल्द अधिवक्ता सहित पदाधिकारी को उपलब्ध होगा. इससे कार्य दक्षता में वृद्धि और सुलभता होगी. उन्होंने भी इस नवनिर्मित न्याय के मंदिर को स्वच्छ सुंदर एवं साफ रखने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता से कार्य दक्षता में वृद्धि होती है.जिला के प्रधान न्यायाधीश सह सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए बेनीपुर न्याय मंदिर का भवन हस्तगत होने पर खुशी जाहिर की. कार्यक्रम को संबोधित करने करने वालों में जिला पदाधिकारी कौशल किशोर, वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, जिला के तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर सहित अन्य लोग शामिल थे. वहीं बार एसोसिएशन के सचिव संजीव कुमार झा, संयुक्त सचिव उमेश चंद्र झा सहित न्यायिक पदाधिकारियों ने आगत अतिथियों को चादर, पाग एवं मेमोंटो देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने किया. इससे पूर्व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश एवं उपस्थित पदाधिकारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के क्रियाकलाप के न्यूज बुक का लोकार्पण किया. फोटो / दीप प्रज्वलित कर उद्धघाटन करते न्यायिक अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel