Darbhanga News: दरभंगा. पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बहुत जल्द जारी होने की संभावना है. बताया जाता है कि स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022-25) का रिजल्ट विलंब से जारी होने के कारण पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी थी. इधर, विवि ने करीब 10 दिन पहले स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही पार्ट वन एवं पार्ट टू की परीक्षा दोबारा देकर क्वालीफाइ करने वाले छात्रों का अंक तृतीय खंड में अंकित कर पेंडिंग रिजल्ट भी सुधारने की प्रक्रिया शुरू है. बताया जाता है कि छात्रों का मूल अंक पत्र जारी होते ही पीजी में नामांकन के लिये आवेदन की तिथि जारी कर दी जायेगी. विवि सूत्रों की मानें तो 12 अगस्त तक कभी भी तिथि जारी हो सकती है.
24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए लिया जायेगा आवेदन
जानकारी के अनुसार विवि के 22 पीजी विभाग सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 12 पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों के 24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन लिया जाएगा. दरभंगा के 22 पीजी विभाग में 2400 सहित पांच पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों में कुल 5604 सीट है. इसमें सीएम साइंस कॉलेज में पांच विषय में 360, सीएम कॉलेज में 11 विषय में 1500, एमआरएम कॉलेज में 10 विषय में 960, मिल्लत कॉलेज में तीन विषय में 312 एवं एमएलएसएम कॉलेज में एक विषय में 72 सीट है.
मधुबनी के मात्र आरके कॉलेज में 14 विषयों में 1728 सीट है. समस्तीपुर के तीन कॉलेजों के पीजी विभाग में 2064 सीट है. समस्तीपुर कॉलेज में 11 विषय में 1080 सीट, बीआरबी कॉलेज में पांच विषय में 504 सीट एवं आरबी कॉलेज दलसिंहसराय में चार विषय में 480 सीट है. जबकि बेगूसराय के तीन पीजी कॉलेजों में कुल 5064 सीट नामांकन के लिए उपलब्ध है. जीडी कॉलेज में 17 विषय में 3600 सीट, एपीएसएम कॉलेज बरौनी में 11 विषय में 1080 सीट तथा एसबीएसएस कॉलेज में चार विषय में 384 सीट पर नामांकन लिया जाना है.विषय- स्वीकृत सीट
गणित- 696भौतिकी- 576रसायन- 720वनस्पतिविज्ञान- 576जंतुविज्ञान- 792वाणिज्य- 1200संगीत- 120गृहविज्ञान- 120मनोविज्ञान- 1080भूगोल- 480अंग्रेजी- 960राजनीतिशास्त्र- 1080हिंदी- 1080इतिहास- 1320समाजशास्त्र- 240अर्थशास्त्र- 1080मैथिली- 360उर्दू- 600संस्कृत- 360एआइएच- 360दर्शनशास्त्र- 360गणित कला- 60नाटक- 120फारसी- 120डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है