Darbhanga News: बहादुरपुर. आशा कार्यकर्ता संघ की प्रखंड मुख्यालय सीएचसी पर शनिवार को बैठक हुई. इसमें वक्ताओं ने कहा कि अगस्त 2023 में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री के साथ मानदेय के लिए हुए समझौता वार्ता को बिहार की डबल इंजन की सरकार द्वारा पारितोषिक करने के खिलाफ आशा व आशा फैसिलेटर में आक्रोश है. 12 अगस्त 2023 के समझौता वार्ता को लागू करने व सरकारी कर्मी का दर्जा देने के मुद्दे पर आगामी 12 अगस्त को पटना गर्दनीबाग में आशाओं का जुटान होगा. इसमें बहादुरपुर समेत जिला से बड़ी संख्या में आशा व फैसिलेटर भाग लेंगी. ऐक्टू जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने कहा कि समझौता वार्ता लागू नहीं कर मानदेय की जगह पारितोषिक की घोषणा आशा के साथ धोखा है. मौके पर खेग्रामस के देवेंद्र कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि आशा पर आयुष्मान कार्ड बनाने का दवाब दिया जा रहा है. मौके पर संघ की अध्यक्ष सविता कुमारी, अंजू कुमारी, फैसिलेटर सुधा देवी, सुमन देवी, अनीता देवी, विजय लक्ष्मी देवी, शोभा देवी आदि मौजूद थी. बैठक के बाद मार्च निकाला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है