23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बीच सड़क पर बुरे फंसे दारोगा जी, इस वजह से पुलिस ने कर दी सख्त कार्रवाई

Darbhanga News: दरभंगा में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां यातायात नियमों का पालन न करने पर खुद पुलिस विभाग में तैनात एएसआई बीच सड़क पर फंस गए. पुलिस की सख्ती ने यह साफ कर दिया कि कानून सबके लिए बराबर है. इस घटना को देखकर लोग हैरान रह गए और चर्चा करने लगे.

Darbhanga News: दरभंगा में यातायात पुलिस इन दिनों हेलमेट न पहनने वाले बाइक सवारों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को एक अनोखा मामला सामने आया जब पुलिस विभाग में तैनात ASI विनोद कुमार खुद बिना हेलमेट बाइक चलाते पकड़े गए. नियमों के तहत उनका 1000 रुपये का चालान काटा गया.

ASI ने मानी अपनी गलती

चालान भरने के बाद ASI विनोद कुमार ने कैमरे के सामने स्वीकार किया कि उन्होंने गलती की है. उन्होंने कहा कि आगे से वह हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाएंगे और आम लोगों से भी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सड़क सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस का यह अभियान बेहद जरूरी है.

दरभंगा में चल रहा सख्त चेकिंग अभियान

यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव और यातायात डीएसपी अवधेश कुमार के नेतृत्व में जिलेभर में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रोजाना सैकड़ों लोगों का चालान काटा जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिले में प्रतिदिन ₹1.5 से ₹2 लाख रुपये तक के चालान काटे जा रहे हैं.

‘नियम सबके लिए बराबर’ – यातायात पुलिस

इस मामले पर यातायात थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने स्पष्ट रूप से कहा, “यातायात नियम सबके लिए समान हैं, चाहे वह आम नागरिक हो, पत्रकार हो या खुद पुलिस अधिकारी.” उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के पालन को लेकर लगातार जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीछत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

सड़क सुरक्षा के लिए सख्ती जरूरी

यातायात पुलिस ने जिले के सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनकर सुरक्षित यात्रा करें. बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन यातायात नियमों के उल्लंघन पर और भी सख्त रुख अपना सकता है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel