Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि के बीएड प्रथम खंड सत्र 2024-26 की परीक्षा 13 से 20 जून तक प्रतिदिन एक पाली में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगी. विश्वविद्यालय क्षेत्र के 33 कॉलेजों के लगभग साढे तीन हजार छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के लिए दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर में दो-दो तथा बेगूसराय में एक सहित कुल सात केंद्र बनाये गये हैं. दरभंगा में महात्मा गांधी कॉलेज एवं एमएमटीएम कॉलेज, मधुबनी में जेएमडीपीएल कॉलेज एवं बीएम कॉलेज राहिका में परीक्षा होगी. समस्तीपुर में सरस्वती देवी राम सागर झा कॉलेज आफ फार्मेसी गोपुर सरायरंजन, बाबा विश्वनाथ केदारनाथ विमला कॉलेज रामपुर, दुधपुरा एवं बेगूसराय में आरकेए लॉ कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. 13 जून को चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप. 14 जून कंटेंपरेरी इंडिया एंड एजुकेशन, 16 जून को लर्निंग एंड टीचिंग, 17 जून को लैंग्वेज एक्रोस द कैरिकुलम, 18 जून को अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन एंड सब्जेक्ट, 19 जून को जेंडर स्कूल इन सोसाइटी, 20 जून को पैडागोगी आफ ए स्कूल सब्जेक्ट 1. माडर्न इंडियन लैंग्वेज में से कोई एक पैडागोगी विषय जैसे हिंदी, मैथिली, उर्दू. पैडागोगी आफ इंग्लिश. पैडागोगी आफ क्लासिकल लैंग्वेज (संस्कृत). पैडागोगी आफ फिजिकल साइंस. पैडागोगी आफ सोशल साइंस. पैडागोगी आफ कामर्स, पैडागोगी आफ होमसाइंस, पैडागोगी आफ कंप्यूटर साइंस विषय शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है