22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के 13 दिन बाद हादसे ने छीन ली जिंदगी, ससुराल जाते वक्त बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत

Bihar Accident: दरभंगा में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी के महज 13 दिन बाद एक नवविवाहित युवक की मौत हो गई. ससुराल जा रहे बादल मुखिया को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.

Bihar Accident: बिहार के दरभंगा जिले में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक नया घर बसने से पहले ही उजाड़ दिया. शिवनगर निवासी 23 वर्षीय बादल मुखिया की मौत तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से हो गई. हादसा दरभंगा-कुशेश्वरस्थान मुख्य मार्ग पर गोदाम टोल दाथ मंदिर के पास हुआ. बादल की अभी 13 दिन पहले 6 जून को शादी हुई थी, और गुरुवार को वे अपने ससुराल जा रहे थे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बोलेरो की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही बाइक चक्के में फंस गई और बादल की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया.

ससुराल वालों ने गिफ्ट की थी बाइक

बादल को बाइक उनकी शादी में ससुराल वालों ने गिफ्ट की थी. अभी बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी. जैसे ही हादसे की खबर परिवार को मिली, मां, पत्नी और अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था. हर किसी की आंखें नम थीं और इलाके में शोक का माहौल छा गया.

ससुर बच्चे लाल सहनी ने कहा, “मेरे दामाद बादल सिर्फ दो किलोमीटर की दूरी तय कर ससुराल आ रहे थे, लेकिन वो हमारी बेटी का साथ हमेशा के लिए छोड़ गए. बेटी के हाथों की मेहंदी भी अभी नहीं छूटी थी… भगवान ने हमारा सब कुछ छीन लिया.”

पुलिस ने क्या कहा?

बिरौल थाना अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया गया है. ड्राइवर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: Khan Sir का खास भोज: शादी का भोज सिर्फ बेटियों के नाम! लड़कों के लिए है यह अलग इंतजाम…

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel