बिहार के दरभंगा जिला के जाले थाना क्षेत्र में पत्नी को तीन तलाक देने का एक मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दहेज में एक लाख रुपये नहीं देने पर पति ने अपनी पत्नी का भरण-पोषण बंद कर तीन तलाक दे दिया. इसे लेकर पत्नी ने दोघरा पंचायत के चकमिल्की निवासी पति इस्तेखार समेत उसके बड़े भाई अकबर साह, अनवर साह, सास व दोनों जेठानियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
17 मई 2023 को उसकी मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ शादी हुई थी. इस दौरान उसके पिता ने उपहार स्वरूप डेढ़ लाख रुपये व सोने-चांदी के आभूषण व फर्नीचर दिये थे. शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज को लेकर मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. गर्भवती होने के बाद अक्सर मारपीट व तीन तलाक देने की धमकी देने लगे.
छह माह बाद एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची के जन्म के बाद पति ने बच्ची को अपनाने से इनकार कर दिया. एक लाख रुपये की मांग की. इनकार करने पर फोन पर गाली-गलौज करते हुए तीन तलाक दे दिया. इसके बावजूद जब ससुराल गयी, तो ससुराल पक्ष के सभी लोगों ने मारपीट कर दुपट्टा से गला घोंटने का प्रयास किया. ससुर के पहुंचने के बाद उसकी जान बची.
ये भी पढ़ें.. Neet solver gang: सॉल्वर गैंग का सरग़ना निकला डीएमसी के रिटायर कर्मी का बेटा