Bihar News: डीएम कौशल कुमार गठित तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को दरभंगा स्थित जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी में जतिन गौतम मौत मामले की जांच की. टीम में सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी, एडीएम लोक निवारण शिकायत अनिल कुमार व डीइओ केएन सदा शामिल थे. स्कूल के प्राचार्य कार्यालय में मृतक के पिता संतोष कुमार साहु ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी.
इनसे हुई पूछताछ
वहीं अधिकारियों ने अरावली कनीय हाउस बालक में रहने वाले 17 बच्चों से बारी-बारी जानकारी ली. सिटी एसपी ने घटना स्थल के साथ हाउस मास्टर के आवास सहित विभिन्न जगहों का बारिक जायजा लिया. मृतक के पिता ने हाउस मास्टर बालेश्वर पासवान द्वारा घटना के दिन मारपीट करने, पूर्व प्राचार्य मो. शाकिर द्वारा बाहरी व्यक्ति को पहले से बुलाकर रखने, जतिन गौतम की हत्या को आत्महत्या में बदलने की साजिश किये जाने, फोरेंसिक टीम के आने से पहले ही शव को रैयाम पुलिस के अपने वाहन में लेकर जाने समेत अन्य जानकारी दी.
इन पर हुआ मामला दर्ज
उन्होंने कहा कि पूर्व प्राचार्य शाकीर पर कार्रवाई करने के बदले उनका तबादला कर दिया गया. अभी तक हाउस मास्टर बालेश्वर पासवान पर कार्रवाई शुरू नहीं की गयी है. रैयाम पुलिस मृतक के चचेरे दादा सहित 21 नामजद तथा 15 अज्ञात पर मामला दर्ज किया. वहीं मृतक के दादा बद्री नारायण साहु के आवेदन पर अभी तक पुलिस मामला दर्ज नहीं कर सकी है. टीम में शामिल अधिकारी प्राचार्य कार्यालय में बैठकर सारी जानकारी हासिल कर लौट गये.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पंखे से झूलता मिला था छात्र
इस बाबत पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट डीएम को सौंपी जायेगी. इससे अधिक कुछ भी बताने से परहेज किया. मालूम हो कि जवाहर नवोदय स्कूल पचाढ़ी में गत आठ जुलाई को केवटी की मुखिया रुबी कुमारी के 13 वर्षीय पुत्र व आठवीं कक्षा के छात्र जतिन गौतम का शव अरावली कनीय हाउस में पंखे से झूलता पाया गया था.
इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: भोजपुर में दो लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर मारी गोली, 10 राउंड फायरिंग में एक की मौत