Bihar News: बिहार के दरभंगा से बड़ी खबर है जहां, चलती पैसेंजर ट्रेन में जमकर मारपीट हुई. जानकारी के मुताबिक, दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शीसो स्टेशन पर दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर ट्रेन में उपद्रवियों ने जमकर बवाल मचाया. कुछ युवकों ने ट्रेन में लाठी-डंडे और बेल्ट से यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. यह घटना शनिवार की बताई जा रही है.

यात्रियों के बीच दहशत का माहौल
वहीं, इस घटना से अन्य यात्रियों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया. इसके अलावा हर रोज यात्रा करने वाले छात्रों में भी भय समा गया है. पूरी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, स्थानीय उपद्रवियों ने छात्रों और यात्रियों को जमकर पीटा. ट्रेन के कोच में जमकर लाठियां चली. इसके बाद बदमाशों ने प्लेटफॉर्म पर भी जमकर मारपीट की. इसके बाद जब ट्रेन खुली तब भी उपद्रवी रूके नहीं और लगातार बेल्ट ने मारते रहे. हालांकि, थोड़ी देर बाद वे सभी भाग निकले.

पीड़ित की ओर से की जाएगी शिकायत
बता दें कि, इस दौरान कोई कुछ नहीं समझ पाया कि, आखिर हो क्या रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों की माने तो, शाम होते के साथ शीसो स्टेशन पर उपद्रवी युवक जमघट लगाते हैं. अक्सर यात्रियों से छीना-झपटी और मारपीट करते हैं. लेकिन, इसके बावजूद इन घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. जिसके कारण उपद्रवियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. हालांकि, मामले में पीड़ित की ओर से लिखित शिकायत करने की बात कही गई है.

मानसिक रूप से यात्री हो रहे परेशान
इधर, कहा जा रहा है कि, लगातार हो रही घटना के कारण यात्री मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर यात्रा करते वक्त लोगों के बीच भय समा जा रहा है. वहीं, इस घटना को लेकर रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं. देखना होगा कि, ऐसी घटना होने के बाद क्या कुछ एक्शन लिया जाता है.

Also Read: Bihar Weather: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान से बिहार के मौसम पर असर, पटना समेत इन जिलों में अलर्ट