Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार सुबह NH-27 पर एक भयानक सड़क हादसे में DTO कार्यालय में तैनात प्रवर्तन अवर निरीक्षक मुन्ना कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना मब्बी थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उस वक्त हुई जब बोलेरो वाहन को पीछे से एक तेज रफ्तार अज्ञात गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी.
30 फीट खाई में जा गिरी बोलेरो, CCTV खंगाल रही पुलिस
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले एक खड़ी गाड़ी से टकराई और फिर सड़क किनारे से करीब 30 फीट नीचे खाई में पलट गई. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच में जुटी है, ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और पूरे हादसे की सच्चाई सामने लाई जा सके.
घायलों की हालत नाजुक, DMCH में इलाज जारी
हादसे में मुन्ना कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ बोलेरो में मौजूद अजय कुमार और रवि कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आनन-फानन में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
समस्तीपुर के खोरी गांव के रहने वाले थे मृतक अधिकारी
जानकारी के अनुसार, मृतक मुन्ना कुमार समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के खोरी गांव के निवासी थे. जिला प्रशासन ने उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. वहीं, दरभंगा के मोटरयान निरीक्षक सतीश कुमार ने कहा कि जांच जारी है और अभी हादसे के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं.
रिपोर्ट – सुजीत पाठक, मोतिहारी