Bihar Police : दरभंगा. बिहार के दरभंगा जिले में हुए पथराव के मामले में कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को दोषी पाया गया है. इस घटना के बाद, दरभंगा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. घटना 30 मार्च 2025 को दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पछियारी रही गांव में जब दुर्गा मंदिर से कलश स्थापना कर लौट रहे लोगों पर अचानक एक विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया और कई थानों की पुलिस बल मौके पर तैनात की गई.
होली में भी हुआ था पथराव
जांच में यह भी सामने आया कि इस पथराव की घटना से पहले, 14-15 मार्च को होली के दौरान भी इसी गांव में दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी. उस समय थानाध्यक्ष ने कोई कार्रवाई नहीं की और न ही इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी. यही कारण था कि उन्हें इस ताजा घटना के लिए दोषी ठहराया गया. उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही पुलिस ने थाने में प्राथमिकी दर्ज की है. दर्ज प्राथमिकी में अनि मानव शंकर के आवेदन में महिला सहित 45 लोगों को नामजद किया गया है. इनमें से पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
लालो यादव समेत छह गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नामजद मो. अलाउद्दीन, मो. हबीब, मो. सहमत, लालो यादव, शंकर यादव एवं गांगो यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए 45 लोगों को नामजद किया है, जिनमें से छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. SSP ने कहा कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और स्थिति अब नियंत्रण में है.
Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना