Darbhanga News: जाले. जिला व सत्र न्यायाधीश सह राष्ट्रीय विधिक सेवा के अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी व सचिव आरती द्वारा गुरुवार को बीपीआरओ रुपेश कुमार को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में लगातार दो बार जिला में टॉप करने पर बीपीआरओ को प्रथम पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति-पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर न्यायाधीश ने आगामी 13 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में पंचायती राज विभाग का प्रदर्शन और बेहतर करने को कहा. सनद रहे कि गत आठ मार्च व 10 मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में लगातार बेहतर प्रदर्शन पर उन्हें पुरस्कृत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है