Darbhanga News: बेनीपुर. बदन झुलसाती धूप व भीषण गर्मी के बीच आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है. केंद्रों में छोटे-छोटे बच्चे इस कारण बीमार पड़ रहे हैं. बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्राें में तीन से छह वर्षों के बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ पोषाहार के रूप में पौष्टिक भोजन दिया जाता है. बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ाई व पोषाहार के लिए इस विकराल मौसम में भी जाना पड़ रहा है. सुबह सात बजे से 11 बजे तक केंद्रों का संचालन किया जाता है, जबकि वर्तमान में सुबह सात बजे से ही धूप व गर्मी परेशान करने लगती है. इस संबंध में नाम नहीं छापने की शर्त्त पर कई सेविका-सहायिकाओं ने बताया कि विभागीय पदाधिकारी के निर्देश पर केंद्र संचालन कर रहे हैं. बच्चों काे गर्मी व धूप से बचाव का हरसंभव प्रयास करते हैं. ऐसी स्थिति में पहले बच्चों के लिए केंद्र बंद कर दिया जाता था. पोषाहार उनके घर तक पहुंचाने का प्रावधान किया जाता था. इस बार विभागीय स्तर से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. वहीं इस संबंध में प्रभारी सीडीपीओ रीता सिन्हा ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार केंद्र का संचालन किया जा रहा है. प्रखंड में 287 केंद्र संचालित हैं, जहां तीन से छह वर्ष के 35 सौ बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा व समुचित पोषाहार प्रदान किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है