23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग रहें देशवासी- राज्यपाल

Darbhanga News:राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर हिस्से में जो कुछ हिंसक घटनाएं हो रही है, वह पूरे भारत के लिए खतरा पैदा कर सकती है.

Darbhanga News: दरभंगा. सीमा सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी विषय पर दरभंगा ऑडिटोरियम में आयोजित संगोष्ठी में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि देश के पूर्वोत्तर हिस्से में जो कुछ हिंसक घटनाएं हो रही है, वह पूरे भारत के लिए खतरा पैदा कर सकती है. इस खतरे को हर दृष्टिकोण से देखना आवश्यक है. कहा कि सेना, अर्धसैनिक बल, बीएसएफ, पुलिस बल अपने- अपने क्षेत्र में दायित्व निभा रहे हैं. हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है. जब तक देशवासी आंतरिक सुरक्षा के प्रति सजग नहीं रहेंगे, देश और राज्य पर खतरा मंडराता रहेगा. हमारी जीवन शैली संस्कृति पर आधारित है. इसकी रक्षा भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना सीमाओं की सुरक्षा की. हम दायित्व के प्रति सतर्क नहीं रहेंगे, तो आंतरिक खतरा पैदा हो सकता है. इसकी वजह से ही लेबनान, सीरिया, यूरोप के कई कंट्री जूझ रहे हैं.

भारत ने आज तक किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं किया

कहा कि भारत ने आज तक किसी के लिए दरवाजा बंद नहीं किया है. लेकिन, जब कानून का उल्लंघन करके कोई आता है, तो फिर खतरा निश्चित है. चैन से सोने की नहीं बल्कि अलर्ट रहने की जरूरत है. कहा कि पहलगाम कोई पहला आतंकी घटना नहीं है. इससे पहले भी कई आतंकी घटनाएं घट चुके हैं. लेकिन, इस बार भारत ने करारा जवाब दिया है. बर्दाश्त की भी एक सीमा होती है. प्रधानमंत्री के हिम्मत काे दाद देते हैं कि उन्होंने आतंकवाद को शरण देने वाले को कड़ा संदेश दिया है.

भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया

कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है. हमने शांति और अहिंसा की बात की है. अहिंसा का मतलब यह नहीं है कि आक्रमणकारियों के सामने हम झुक जाएं. अपने को समर्पण कर दें. गांधी जी कहते थे कि अहिंसा का मतलब कायरता नहीं होती है. कहा कि अगर देश की सुरक्षा के प्रति हर नागरिक उदासीन हो जाए, तो राजा और सैनिक कितना भी सशक्त हो, देश खतरा में पड़ जाता है. हर आदमी को अपने दायित्व का पालन करना चाहिये.

एनआरसी देश हित, इससे घुसपैठियों की पहचान होगी – रमेन डेका

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि देश के अंदर प्रतिदिन थोक में घुसपैठ हो रहा है. इसमें देश के गद्दार सहयोग कर रहे हैं. इसे बेनकाब करने की जरूरत है. कहा कि एनआरसी देश हित में है. इससे घुसपैठियों की पहचान होगी. फर्जी कागजात के आधार पर नागरिकता लेने वाले की पहचान होगी. ये फर्जी लोग कभी देशभक्त नहीं हो सकते. सीमा से सटे थाना में हर नागरिक का बायोडाटा होना चाहिए. सीमा की सुरक्षा उतनी ही जरूरी है. जितनी आंतरिक सुरक्षा. बाहरी दुश्मनों से ज्यादा आंतरिक दुश्मनों से सतर्क रहने की जरूरत है. संदिग्ध व्यक्ति एवं उसे शरण देने वालों पर नजर रखें. मंच का संचालन बाबुल कुमार, धन्यवाद ज्ञापन पूर्व एमएलसी अर्जुन सहनी ने किया. इस दौरान पूर्व सैनिकों को पाग- चादर से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel