Darbhanga News: दरभंगा. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा तथा सदस्य विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी और अरुण कुमार झा को बनाये जाने पर संस्कृत प्रेमियों ने खुशी जताते हुये संबंधितों को बधाई दी है. संस्कृत विश्वविद्यालय से सेवानिवृत प्राध्यापक प्रो. श्रीपति त्रिपाठी ने विश्वास जताया है कि नयी टीम के कार्यकाल में देवभाषा संस्कृत प्रदेश में विकास का नया मापदंड गढ़ेगी. भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य डॉ निर्भय शंकर भारद्वाज ने बोर्ड के अध्यक्ष मनोनीत होने पर मृत्युंजय झा को बधाई दी है. संस्कृत विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ नवीन कुमार झा, डॉ अभय शंकर, मगन ठाकुर, डॉ सुभाष चंद्र यादव, डॉ विकास झा, डॉ कमलेंद्र चक्रपाणि, डॉ अर्चना झा, डॉ रामकुमार झा आदि ने भी मनोयन पर हर्ष व्यक्त किया. संस्कृत शिक्षक संघ की ओर से सचिव समीर झा ने सभी को बधाई दी है. कहा कि सभी अपनी योग्यता व निष्ठा से संस्कृत शिक्षा बोर्ड को नयी पहचान देंगे. मनोनयन को लेकर सीएम नीतीश कुमार, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा के प्रति आभार जताया. बधाई देने वालों में संस्कृत शिक्षक संघ के अमित कुमार दुबे, मृत्युंजय झा, वेदानंद मिश्र, मनीष कुमार और राहुल कुमार चौधरी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है