23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Darbhanga News:जिला कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जिला रोजगार केंद्र पर "नौकरी दो या सत्ता छोड़ो " आंदोलन के तहत बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

Darbhanga News: दरभंगा. जिला कांग्रेस की ओर से गुरुवार को जिला रोजगार केंद्र पर “नौकरी दो या सत्ता छोड़ो ” आंदोलन के तहत बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ते अपराध के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला कांग्रेस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया तथा रोजगार केंद्र पर ताला जड़ दिया. मुख्य वक्ता सह मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के रहते 45 विभागों में 05 लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक आम हो गया है. अब शिक्षा माफियाओं का बोल वाला और सरकार की चुप्पी अस्वीकार्य है. मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक निशंक जैन ने कहा कि बिहार में 07 लाख से अधिक संविदा कर्मी सालों से खट रहे हैं. सरकार की नियोजन वाली व्यवस्था में न तो स्थायी नौकरी है और न ही उचित वेतन.

नौकरी नहीं मिलने से दूसरे राज्यों में भटक रहे युवा

जिला अध्यक्ष दयानंद पासवान ने कहा कि यहां नौकरी नहीं मिलने से युवा दूसरे राज्यों में भटक रहे हैं. डॉ जमाल हसन ने कहा कि बढ़ते अपराध, बलात्कार, हत्या और लूटपाट ने आम जनता का जीना दुश्वार कर दिया है. पार्टी ने 05 लाख से अधिक खाली सरकारी पदों पर तुरंत बहाली, पेपर लीक और शिक्षा माफियाओं को तुरंत सजा, 07 लाख से अधिक संविदा कर्मियों को पक्की नौकरी और समान वेतन, उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ाने के साथ पलायन रोकने तथा अपराध पर लगाम लगाकर सुरक्षित बिहार की मांग की. प्रदर्शन में जिला को- ऑर्डिनेटर नटवर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम चौधरी, मो. असलम, रतिकांत झा, प्रतिभा सिंह, रीता मिश्रा, मीतू कुमारी, रामपुकार चौधरी, शंकर झा, कन्हैया झा, मिथिलेश चौधरी, राजा अंसारी, सैयद तनवीर अनवर, मिथिलेश पासवान, मस्कुर उस्मानी, मनोज भारती, बसंत झा, भूषण आजाद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel