बहादुरपुर. बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा शनिवार को दूसरे दिन देकुली गांव से शुरू हुई. इसकी अगुआइ माले केंद्रीय कमेटी सदस्य सह पूर्व विधायक मनोज मंजिल, आइसा महासचिव प्रसेनजीत, जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, नेयाज अहमद, शनिचरी देवी, रंजीत राम, फूलबाबू सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, साधना शर्मा, रानी सिंह, नंदलाल ठाकुर, अशोक पासवान, विनोद सिंह, पप्पू पासवान, श्याम पंडित, हरिश्चंद्र पासवान, मनोज यादव, भोला पासवान, पप्पू खान, अनुरुद्ध पासवान, विनोद पासवान, गंगा पासवान, उपेंद्र राय, देवेंद्र साह, अमर पासवान, राजेश पासवान, रोशन पासवान, श्रीराम पासवान सहित कई लोग कर रहे थे. संचालन स्थानीय नेता नंदलाल ठाकुर ने किया. मौके पर मंजिल ने कहा कि भाजपा-जदयू की राज में सामंती ताकतों का मनोबल बढ़ा है. इसके खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना होगा. यात्रा दरभंगा शहर होते हुए मधुबनी जिला के लिए प्रस्थान कर गयी.
माकपा का घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन दूसरे दिन भी जारी
माकपा का घेरा डालो, डेरा डालो आंदोलन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा. मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता रामप्रीत राम ने की. इसमें राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि माकपा समेत वामपंथ ही एकमात्र पार्टी है, जो सामंती उत्पीड़न, शोषण, जुल्म और अत्याचार के खिलाफ मजबूती से लड़ रही है. पार्टी के नेतृत्व में बहादुरपुर में जनांदोलन जारी है. वहीं पार्टी विधायक दल के नेता अजय कुमार ने कहा कि जब बांकी पार्टियां टिकट के लिए पटना में अफरा-तफरी कर रही है तब माकपा गरीबों के मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रही है. कहा कि प्रधान सचिव को भूमिहीनों की सूची सौंपी जायेगी. सभा को श्याम भारती, गणेश महतो, राकेश रोशन, रामसागर पासवान, ललन यादव, रामवृक्ष मांझी, रामप्रसाद मुखिया, भोला मुखिया, वृंदा चौपाल, सुशीला देवी, घुरनी देवी, किरण देवी, रिंकू देवी आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है