अजय कुमार मिश्रा, Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना के शुभारंभ के क्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अब हवाई चप्पल वाले भी हवाई यात्रा कर सकेंगे. पीएम की यह उम्मीद अब जाकर साकार होता दिख रहा है. टिकट की कीमत में भारी गिरावट से अब हवाई चप्पल वाले भी दरभंगा- दिल्ली रूट पर हवाई यात्रा कर सकेंगे. नयी कंपनी अकासा एयरलाइंस के अप्रैल माह से इस रूट पर विमान सेवा शुरू करने के निर्णय से टिकट के दाम में गिरावट आने की बात कही जा रही है. अकासा की साइट पर टिकट का बुकिंग चालू है. 24 व 25 मार्च को बुकिंग करने पर 12 मई के बाद का यात्री किराया 2500 से 2700 रुपये के बीच बताया जा रहा है. वर्तमान समय में बुकिंग करने पर यात्री किफायती दर पर टिकट का लाभ उठा सकते हैं.
दिल्ली के लिए ट्रेन के एसी टू का तत्काल किराया 2625 रुपये
दरभंगा से दिल्ली के लिए ट्रेन व हवाई जहाज का किराया लगभग समान हो गया है. ट्रेन में एसी टू का एक टिकट बुक कराने पर तत्काल किराया 2625 रुपये है. लेकिन, यह भी आसानी से नहीं मिल पाता है. इस स्थिति में अकासा का सस्ता एयर टिकट लोगों के लिये बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है.
पटना के बजाय दरभंगा से सीट बुक करा रहे हवाई यात्री
हवाई टिकट कम होने के कारण पटना से उड़ान भरने वाले लोग दरभंगा से दिल्ली का टिकट बुक करा रहे हैं. इससे दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में और इजाफा होने की संभावना है. वर्तमान में दरभंगा से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता व हैदराबाद रूट पर सीधी विमान सेवा संचालित है. विभिन्न रूटों पर स्पाइसजेट तथा इंडिगो की सेवा दी जा रही है. अप्रैल से नयी विमानन कंपनी अकासा दिल्ली रूट पर सर्विस शुरू करने जा रहा है.
Also Read: Road Accident: बिहार में गर्भवती महिला समेत 15 लोगों की मौत, आज सड़क हादसे में 16 लोगों ने गवाई जान