27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga Airport: दरभंगा-बेंगलुरु के बीच फ्लाइट शुरू, पहले ही दिन 3 घंटे की देरी

Darbhanga Airport: लंबे इंतजार के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है. पहले दिन ही फ्लाइट 3 घंटे की देरी से दरभंगा पहुंची. वहीं, इस रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होने की वजह से टिकट के दाम भी आसमान छूते नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

Darbhanga Airport: बिहार के दरभंगा और कर्नाटक के बेंगलुरु के बीच सीधी फ्लाइट शुरू हो गई है. कई हफ्तों के बाद दरभंगा एयरपोर्ट से बेंगलुरु के बीच सीधी उड़ान शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है. दरभंगा एयरपोर्ट से सीधी उड़ान बंद होने की वजह से यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग से ट्रैवल करना होता था. हालांकि, आश्चर्य की बात यह रही कि पहले ही दिन स्पाइस जेट की यह फ्लाइट लेट रही. 

3 घंटे की देरी से पहुंची फ्लाइट

बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 534 सोमवार को करीब 3 घंटे की देरी से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंची. जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु से दरभंगा आने वाली फ्लाइट के पहुंचने का समय दोपहर 12.50 बजे था, जबकि फ्लाइट दोपहर 3.34 बजे पहुंची.

आसमान छू रहा किराया

लंबे गैप के बाद दरभंगा और बेंगलुरु के बीच शुरू हुई सीधी फ्लाइट का किराया आसमान छू रहा है. बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 6 मई को 9499, 7 एवं 8 मई को 8921 और 9 एवं 10 मई को 9499 रुपये में टिकट की बुकिंग हो रही है. दूसरी ओर बेंगलुरु से दरभंगा के लिए 6, 7 और 9 मई को टिकट की कीमत 10 हजार के पार चली गई है। फिलहाल 6 मई को 11075, 7 मई को 10235, 8 मई को 9499, 9 मई को 10235 और 10 मई को 9499 रुपये में टिकट की बुकिंग चल रही है.

ALSO READ: 3rd Amrit Bharat: बिहार को तीसरी अमृत भारत ट्रेन की सौगात जल्द, इस रूट पर होगा परिचालन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel