Bihar News: दरभंगा के लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में एक 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव सुधार गृह के बाथरूम में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. DMCH में आनन-फानन में एसडीएम विकास कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार, एडीएम समेत दरभंगा कोर्ट के एक जज पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई.
अपहरण मामले में भेजा गया था सुधार गृह
मृत किशोर की पहचान बेनीपुर प्रखंड के फरदाहा गांव निवासी रुदल चौपाल के पुत्र दिलखुश कुमार (16) के रूप में हुई है. कुछ ही दिन पहले उसे बहेड़ा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में बाल सुधार गृह में रखा गया था.
बेटा पहले ही बता चुका था मारपीट की बात
घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी DMCH पहुंचे. पिता ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले जब वे अपने बेटे से मिलने आए थे, तब उसने बताया था कि उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की जा रही है. उन्होंने सुधार गृह प्रबंधन पर सीधी लापरवाही और हत्या की आशंका जताई.
घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए सदर एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी. एक जुडिशियल मजिस्ट्रेट को इसकी जांच सौंपी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सके.
बाल सुरक्षा प्रणाली पर सवाल
इस दर्दनाक घटना के बाद एक बार फिर बाल सुधार गृहों की निगरानी और वहां रहने वाले बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. परिजनों ने साफ कहा है कि वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट तक जाएंगे और अपने बेटे को न्याय दिलवाएंगे.
Also Read: गैस एजेंसी में घुसे पांच अपराधी, पैसे की मांग पर संचालक को मारी ताबड़तोड़ तीन गोलियां