27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: दरभंगा बाल सुधार गृह में फंदे से लटका मिला किशोर, बाथरूम में मिला शव

Bihar News: दरभंगा बाल सुधार गृह में एक 16 वर्षीय किशोर का शव बाथरूम में फंदे से लटका मिला. वह अपहरण के आरोप में बंद था. परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं, हत्या बताया और सुधार गृह प्रशासन पर गंभीर लापरवाही व शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.

Bihar News: दरभंगा के लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में एक 16 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. उसका शव सुधार गृह के बाथरूम में फंदे से लटका मिला। घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. DMCH में आनन-फानन में एसडीएम विकास कुमार, एसडीपीओ राजीव कुमार, एडीएम समेत दरभंगा कोर्ट के एक जज पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई.

अपहरण मामले में भेजा गया था सुधार गृह

मृत किशोर की पहचान बेनीपुर प्रखंड के फरदाहा गांव निवासी रुदल चौपाल के पुत्र दिलखुश कुमार (16) के रूप में हुई है. कुछ ही दिन पहले उसे बहेड़ा थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में बाल सुधार गृह में रखा गया था.

बेटा पहले ही बता चुका था मारपीट की बात

घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी DMCH पहुंचे. पिता ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले जब वे अपने बेटे से मिलने आए थे, तब उसने बताया था कि उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की जा रही है. उन्होंने सुधार गृह प्रबंधन पर सीधी लापरवाही और हत्या की आशंका जताई.

घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए सदर एसडीएम विकास कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. हालांकि, पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाएगी. एक जुडिशियल मजिस्ट्रेट को इसकी जांच सौंपी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सके.

बाल सुरक्षा प्रणाली पर सवाल

इस दर्दनाक घटना के बाद एक बार फिर बाल सुधार गृहों की निगरानी और वहां रहने वाले बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. परिजनों ने साफ कहा है कि वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट तक जाएंगे और अपने बेटे को न्याय दिलवाएंगे.

Also Read: गैस एजेंसी में घुसे पांच अपराधी, पैसे की मांग पर संचालक को मारी ताबड़तोड़ तीन गोलियां

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel