Darbhanga News: बिहार के दरभंगा जिले से जुड़ा चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि, किस तरह से दिनदहाड़े लड़की का अपहरण किया जा रहा. यह वीडियो वायरल होने के बाद चर्चे में छा गया है. तो वहीं, पीड़ित लड़की के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीसीटीवी कैमरे में किडनैपिंग सीन कैद
इधर, वायरल वीडियो में साफ देखा गया कि, तीन लड़कियां रास्ते से जा रही है. दूसरी तरफ से एक अन्य लड़की एक बच्चे के साथ आती है. इसी बीच एक बाइक सवार लड़का वहां आता है. पहले तो वह तीन लड़कियों को देखकर भाग जाता है. लेकिन, फिर कुछ दूर आगे बढ़ने पर रुक जाता है. बच्चे के साथ जो लड़की थी, उसका पीछा करता है. लड़के को पीछा करता देख लड़की बच्चे के साथ भागने लगती है. लड़का बाइक से उसका पीछा करता है और लड़की को रोककर पहले उससे बात करता है. लेकिन, मना करने पर वह जबरदस्ती लड़की को गोद में उठाकर, फिर उसे बाइक पर बैठाकर भाग जाता है. इधर, बच्चा वहीं खड़ा रह जाता है.
परिजनों ने थाने में की शिकायत
जानकारी के मुताबिक, लड़की अपने पिता राजकुमार भगत की दुकान से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में लड़के ने उसका पीछा किया. पीड़ित लड़की के परिजनों ने आरोप लगाया कि, गांव के ही रहने वाले हिजबुल रहमान उर्फ आरजू ने लड़की का किडनैप किया था. इससे पहले भी वह छेड़खानी कर चुका है. आरोपी लड़का और पीड़ित लड़की अलग-अलग समुदाय से है. खैर पूरे मामले को लेकर अलीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. देखना होगा कि, पुलिस कब तक एक्शन लेती है.