23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga: अभावग्रस्त किसान परिवार के दिलखुश बना स्टेट का छठा टॉपर

मैट्रिक की परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुशेश्वरस्थान पूर्वी के दिलखुश कुमार छठा स्टेट टॉपर बना है.

कुशेश्वरस्थान/कुशेश्वरस्थान पूर्वी. मैट्रिक की परीक्षा में 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कुशेश्वरस्थान पूर्वी के दिलखुश कुमार छठा स्टेट टॉपर बना है. नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय रहिपुरा के छात्र दिलखुश ने 480 अंक हासिल किया है. वह बीपीएससी की तैयारी कर एसडीपीओ बनना चाहता है. अभावग्रस्त रहने के बावजूद शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी रहा. दिलखुश के पिता छोटे किसान हैं. वह अपने गांव महिसौत नरकटिया में खेती-किसानी करते हैं. वहीं माता बुचीदाय देवी गृहणी हैं. वर्त्तमान में महिसौत पंचायत के वार्ड सात की सदस्या हैं. दिलखुश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ स्कूल के गुरुजनों को दिया है.

डॉक्टर बनना चाहती है प्रदेश में दसवां स्थान हासिल करने वाली प्रीतम

बाढ़ प्रभावित सुदूर पिछड़े क्षेत्र कुशेश्वरस्थान के झझड़ा निवासी प्रीतम कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में प्रदेश स्तर पर दसवां स्थान हासिल किया है. प्लस टू पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय उच्च विद्यालय दरभंगा की छात्रा प्रीतम को 480 यानी 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. वह नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहती है. उसके पिता संजीत यादव गांव में ही दवा की छोटी सी दुकान चलाते हैं. माता रंजू देवी गृहणी हैं. प्रीतम ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ विद्यालय के शिक्षकों को देती है. इनके स्टेट टॉपर में दसवें स्थान आने की सूचना मिलते ही छात्रा के मामा त्रिभुवन कुमार सहित कई लोगों ने सम्मानित करते हुए मिठाई खिलायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel