Darbhanga News: बेनीपुर/सदर. बहेड़ा थाना क्षेत्र की उफरदाहा निवासी रुदल चौपाल के 17 वर्षीय पुत्र दिलखुश चौपाल की मौत बाल सुरक्षा गृह में होने के मामले ने नया मोड़ ले लिया है. सोमवार को ग्रामीणों ने बाल सुरक्षा गृह में उसकी हत्या कर दिए जाने की आशंका जताते हुए शव के साथ दरभंगा-बेनीपुर मुख्य मार्ग को सदर प्रखंड के चिकनी में जाम कर घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान लोग मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम की सूचना पर बहेड़ा व सोनकी पुलिस जाम स्थल पर पहुंची. लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन बाल सुरक्षा गृह के दोषी अधिकारियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे. हल्की बूंदा-बांदी के बीच लोग शव के साथ घंटों सड़क पर डटे रहे. दोनों थाना की पुलिस व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुनील कुमार झा की पहल के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के पश्चात ग्रामीण शांत हुए. सड़क जाम समाप्त किया. इस संबंध में पूछने पर बहेड़ा थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा हत्या का मामला दर्ज करने का आवेदन दिया गया है. इसी आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन को बेंता थाना फॉरवर्ड किया जा रहा है. वहीं प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. विदित हो कि उफरदाहा निवासी रुदल चौपाल के 17 वर्षीय पुत्र दिलखुश चौपाल प्रेम-प्रसंग के एक अपहरण मामले में बाल सुरक्षा गृह में बंद था. बाल सुरक्षा गृह के शौचालय में रविवार को उसकी मौत होने की सूचना बहेड़ा पुलिस द्वारा परिजनों को दी गयी थी. रविवार की देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है