बेनीपुर. ईद, चैती दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को बहेड़ा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक ग्रामीण एसपी श्रीआलोक की अध्यक्षता में हुई. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के अलावा पूजा समिति के लोगों ने भाग लिया. मौके पर ग्रामीण एसपी ने कहा कि बिना लाइसेंस का कोई भी जुलूस या शोभा यात्रा नहीं निकाली जाएगी. निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाला जाएगा. डीजे नहीं बजेगा. अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा. उन्होंने रामनवमी पूजा समिति के लोगों का आधार कार्ड थाना में जमा कराने को कहा. वहीं एसडीओ शंभुनाथ झा ने लोगों से आपसी सद्भावना व भाईचारा के माहौल में पर्व मनाने की अपील की. मौके पर एसडीपीओ आशुतोष कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष चंन्द्रकांत गौरी, उपमुख्य पार्षद राजीव कुमार ठाकुर, पिंटू झा, सोनू ठाकुर, सुनील झा, अमित कुमार राय, शंकर भगवान पूर्वे, राजू खां, हैदर अली, कुद्दूस, मो. गोरे आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है