Darbhanga News: दरभंगा. मौसम का मिजाज बदलने लगा है. धूप-छांव के बीच हवा का रुख बारिश के संकेत दे रहे हैं. सूचना के अनुसार मानसून ठहरा हुआ है. किसी भी दिन दस्तक दे सकता है. इसका शिद्दत से इंतजार भी हो रहा है, लेकिन मानसून पूर्व नाला उड़ाही का डेडलाइन समाप्ति होने का महज एक दिन शेष रह गया है, बावजूद काम पूर्ण नहीं हो सका है. बता दें कि नाला उड़ाही पूर्ण करने के लिए 15 जून की तिथि निर्धारित थी, परंतु अभी भी 35 फीसदी काम शेष ही है. ऐसे में बारिश होने की स्थिति में जलजमाव तय माना जा रहा है. शनिवार को नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ आदि ने तीनों जोन में नाला उड़ाही कार्य का मुआयना किया. नाला उड़ाही की सुस्ती पर चिंता के साथ नाराजगी जाहिर की. एक सप्ताह के अंदर बचे काम को पूर्ण करने का सख्त आदेश दिया. बता दें कि बरसात में शहरवासियों को जलजमाव की समस्या से बचाने के लिए मानसून पूर्व नाला उड़ाही कार्य शुरु कराया गया था. इसकी लगातार समीक्षा भी की जा रही थी. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि कुछ काम बांकी है. एक सप्ताह के अंदर कार्य संपन्न करा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है