दरभंगा. बिहार युवा संगठन की ओर से यूनिवर्सिटी थाना से आयकर चौराहा तक जुलूस निकाल कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव एवं सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया गया. लोगों ने कहा कि जिस तरह महान वीर योद्धा राणा सांगा के बारे में सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा अभद्र बातें बोली गयी है, और अखिलेश यादव द्वारा इसकी लीपापोती की गयी है, उससे पूरा समाज आक्रोश में है. कहा कि अगर जल्द ही अखिलेश यादव और रामजी सुमन ने माफी नहीं मांगी, तो आंदोलन को और उग्र किया जायेगा. संगठन के संरक्षक संतोष सिंह ने कहा की राणा सांगा के बारे में इतिहासकारों ने कहा है कि युद्ध में 80 घाव लगे थे. उनकी तुलना नेपोलियन बोनापार्ट से की थी. उनके बारे में कुछ लोग अभद्र टिप्पणी करते हैं. बबलू सिंह, रंजन शर्मा, मुरारी शर्मा, चन्दन सिंह, सोनू सिंह, आरके दत्ता, राहुल महासेठ, राजीव पूर्वे, विकास सिंह, शुभम सिंह, ऋतिक भारद्वाज, प्रियांशु सिंह, राहुल सिंह, कुक्कू सिंह, अभिमन्यु सिंह, अमृत सिंह, राज सिंह, यशवंत कुमार, अश्विनी कुमार, अमन बिहारी, मोहित मिश्रा, रितु राज सिंह, अमृत चौधरी आदि आंदोलन में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है