Darbhanga News: दरभंगा. प्रचंड गर्मी और उमस के बीच बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों का जीना हराम कर रखा है. शुक्रवार की रात लक्ष्मीसागर उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ता पूरी रात बिजली की लचर आपूर्ति से हलकान रहे. रात करीब 10.30 बजे विद्यापति चौक पर केबुल जलने के कारण करीब आधा घंटा बिजली गुल रही. कुछ देर बात रोड नंबर पांच में वायर उलझने से आग लग गई, जिसमें बुश जल गया. इस दौरान करीब 20 मिनट बिजली आपूर्ति ठप रही. फिर रोड नंबर सात में कई बार फ्यूज जलने के कारण बिजली आपूर्ति में विघ्न पड़ता रहा. इसे ठीक करने के बाद देर रात किसी ने ट्रांसफर का स्वीच ऑफ कर दिया. इस कारण भी बिजली आपूर्ति ठप रही.
आज दो घंटे शटडाउन पर रहेगा आरएस टैंक फीडर
दरभंगा. दोनार इंडस्ट्रियल क्षेत्र अवस्थित उपकेंद्र का आरएस टैंक फीडर रविवार को दो घंटे शटडाउन पर रहेगा. मेंटिनेंस कार्य के लिए दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. इस दौरान भेलूचक, कबीरचक, दालमिल, बीएमपी 13, गंज चौक आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है