दरभंगा. वृद्ध, दिव्यांग व विधवा को जुलाई माह से 1100 रुपये बतौर पेंशन दिये जाने की घोषणा का प्रमंडली पार्षद महासंघ ने स्वागत किया है. सीएम नीतीश द्वारा चार सौ की जगह अब 1100 रुपये पेंशन दिए जाने के सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के लिए सरकार के प्रति आभार जताया है. इस पर महासंघ की शनिवार को पार्षद कक्ष में बैठक हुई. बैठक में रविवार की दोपहर तीन बजे वृद्धजनों को निगम परिसर में सम्मानित कर खुशी साझा करने का निर्णय लिया. सनद रहे कि प्रमंडलीय पार्षद महासंघ ने एक दिसंबर 2024 को सम्मेलन में पेंशन में वृद्धि कराने की दिशा में काम करने का निर्णय लिया था. 11 जनवरी 2025 को संघ की ओर से सीएम नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंपा गया था. इसके अलावा समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी सहित सरकार के अन्य प्रतिनिधियों के समक्ष इस मांग पर विचार का अनुरोध किया था. बैठक में महासंघ के अध्यक्ष राजीव कुमार, सचिव नवीन सिन्हा, कोषाध्यक्ष रियासत अली, विकास कुमार, मुकेश महासेठ, रवि मोहन के अलावा पार्षद प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है