बिरौल. सती महाविद्यालय पड़री के शिक्षक व कर्मचारियों ने वेतनमान की मांग को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर सामूहिक उपवास रखा. साथ ही पुतला दहन किया. यह प्रदर्शन परीक्षा पर आधारित अनुदान के बजाय नियमित वेतन भुगतान व बकाया अनुदान के एकमुश्त भुगतान की मांग को लेकर किया गया. महाविद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी पिछले 30-35 वर्षों से शिक्षण कार्य में लगे हैं, लेकिन उन्हें नियमित वेतन नहीं मिल रहा है. इससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दो शिक्षकों की मृत्यु हो चुकी है और एक शिक्षक बिना वेतन के ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उनकी मांगों में 10 वर्षों से लंबित बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान करने व प्रतिमाह वेतन देने की है. मौके पर महाविद्यालय के सचिव परमानंद ठाकुर, बहेड़ी के पूर्व विधायक प्रधानाचार्य प्रो. धीरेंद्र कुमार चौधरी, प्रो. अनिल कुमार चौधरी, प्रो. अजित कुमार चौधरी, प्रो. नरेंद्र कुमार कर्ण सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी शामिल थे. अंत में प्रदर्शनकारियों ने पुतला दहन कर वित्त रहित शिक्षा नीति का विरोध किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है